Khunti SDM: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी में एसडीएम के पद पर कार्यरत सैयद रियाज अहमद को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है. बता दें कि एसडीएम पर हिमाचल प्रदेश की इंजीनियरिंग की छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया था. उसके बाद एसडीएम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अदालत से इनकी जमानत खारिज हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement
हिमाचल प्रदेश की इंजीनियरिंग की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी खूंटी के एसडीएम सैयद रियाज अहमद के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन्हें सस्पेंड करने का निर्देश दिया है. आरोपी एसडीएम फिलहाल जेल में हैं. अदालत ने इनकी जमानत अर्जी भी ठुकरा दी है.