बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा शोक जताया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि इरफ़ान खान के निधन के बारे में सुनकर बिल्कुल हैरान और दुखी। हमारे समय के एक असाधारण अभिनेता, उन्हें उनके सार्थक और प्रभावशाली काम के लिए याद किया जाएगा। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।
Absolutely shocked and sad to hear about the demise of #IrrfanKhan . An exceptional actor of our times, he will be remembered for his meaningful & impactful work. Our prayers are with his family and loved ones.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 29, 2020
Also Read: फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान का हुआ निधन, 54 वर्ष के थे इरफ़ान खान
बता दें की इरफ़ान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे और इसे ठीक करने के लिए वो लगातार अपना इलाज करवा रहे थे.शनिवार को इरफ़ान खान की माँ सईदा बेगम का निधन जयपुर में हो गया है. लॉक डाउन होने की वजह से वो अपनी माँ के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे और वीडियो कॉल कर जरिये उनका जनाजा देखा था.
फिल्म अभिनेता इरफान खान को आखिरी बार होमी अदजानिया की फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ में देखा गया था जिसमें करीना कपूर भी थीं। ये उनके जीवन का आखरी फिल्म रहा. इरफ़ान खान की मौत की खबर सुनकर देश भर में शोक की लहर है.