Skip to content
[adsforwp id="24637"]

DGP एमवी राव की माँ के निधन होने पर CM हेमंत सोरेन ने जताया दुःख, कहा भगवान आत्मा को शांति दे

tnkstaff

झारखंड के डीजीपी एमवी राव की माता का निधन शनिवार को हो गया. वह बीमार थी और उनका इलाज विजयवाड़ा के एक अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल में ही अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. मां के बीमार होने पर राव सड़क मार्ग से विजयवाड़ा के लिए रवाना हुए थे. कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थी डीजीपी की मां, डीजीपी की मां ने विजयवाड़ा में ली अंतिम सांसे, डीजीपी एमवी राव 6 मई को अपनी मां से मिलने विजयवाड़ा गए थे.

Also Read: झारखंड में शराब की होम डिलीवरी पर जल्द फैसला ले सकती है राज्य सरकार

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जैसे ही ये खबर मिली उन्होंने ट्वीट कर दुःख जताते हुए कहा की एमवी राव की माताजी के निधन खबर सुनकर मन दुखी है. ईश्वर से प्राथना है की दीवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे साथ ही परिजानो को इस दुःख की घडी में धैर्य प्रदान करे.

Also Read: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने DSE को किया निलंबित, घोटाले का था आरोप

बता दें की एमवी राव हेमंत सरकार बनने के बाद झारखण्ड के डीजीपी बने है. डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के कुछ दिनों बाद ही लॉकडाउन लागू हो गया था जिस कारण से वो अपने घर भी नहीं जा सके थे. उनकी माँ बीमारी थी फिर भी इस संकट के समय वो अपना फर्ज निभा रहे थे. हालत ज्यादा नाजुक होने पर डीजीपी सड़क मार्ग के द्वारा अपने घर पहुंचे।