Skip to content
Advertisement

CM Hemant Soren: जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड की मांग को लेकर गृहमंत्री से हेमंत सोरेन आज करेंगे मुलाकात

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री बैठक के लिए शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं मुख्यमंत्री इससे पहले नक्सलियों पर नकेल के लिए आयोजित 10 प्रभावित राज्यों की बैठक में शिरकत करेंगे.

Advertisement
Advertisement

जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड पर अमित शाह  के साथ होने वाली बैठक में झामुमो की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, आजसू से सुदेश महतो, राजद के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, भाकपा माले से विधायक विनोद कुमार सिंह, एनसीपी से कमलेश सिंह, सीपीएम से सुरेश मुंडा, एमसीसी से अरुण चटर्जी, सीपीआई की तरफ से पूर्व लोकसभा सदस्य भुनेश्वर मेहता प्रतिनिधिमंडल में शामिल है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जनगणना में सरना धर्म कोड का प्रस्ताव सर्वसम्मति से झारखंड विधानसभा से पारित कर केंद्र सरकार को पूर्व में भेजा जा चुका है.

Advertisement
CM Hemant Soren: जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड की मांग को लेकर गृहमंत्री से हेमंत सोरेन आज करेंगे मुलाकात 1