

कोडरमा जिला के मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो थाना क्षेत्र के पंचायत पपलो के ग्राम बेको में सोमवार को एक नवविवाहिता अंजलि कुमारी का शव पुलिस ने उनके घर के एक कमरे से बरामद किया था. मृतक अंजलि कुमारी की उम्र तक़रीबन 20 वर्ष होगा जिसकी शादी दस महीने पहले रवि कुमार राणा नमक एक व्यक्ति से हुई थी. मृतक की माता ने थाने में आवेदन देकर अंजलि कुमारी के ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाया है.

ट्विटर पर सीएम को मिली शिकायत, कोडरमा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को दिए जाँच के आदेश:
मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत पपलो के ग्राम लोहरानावाडीह(बेको)में सोमवार को एक नवविवाहिता अंजलि कुमारी पति रविकुमार राणा की शव मकान के एक रूम मे मिला था जबकि प्रथम दृष्टि से ग्रामीण लोगो का कहना था कि इसकी हत्या की गई है वही सोमवार को लड़की के घर वालो ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर पति रविकुमार राणा, ससुर राजकुमार राणा, देवर शशि राणा, दीपू राणा एवं सास बसन्ती देवी पर मामला दर्ज कराया है.
.@dckoderma .@spkoderma1 इस मामले को अविलम्ब संज्ञान में ले जाँच करें और सुनिश्चित करें इस बेटी को सही इंसाफ़ मिले । https://t.co/3A8ds3ivIj
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 3, 2020
अंजलि कुमारी की हत्या के आरोप को ले एक युवक ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दिया जिसके बाद सीएम ने जैसे ही अपने ट्विटर अकॉउंट से कोडरमा उपयुक्त और कोडरमा पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया गया. प्रशासन भी हरकत में आ गयी और मामले की जाँच करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इस मामले की जाँच के लिए कोडरमा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ग्राम लोहरानावाडीह पहुँच कर जानकारी लिये इस दौरान मरकच्चो थाना प्रभारी शिवबालक यादव, एसआई सलीम लुगुन के साथ पुलिस जवान भी मौजूद थे.
Report by: MD Jawed









