झारखंड में 19 जून यानी कल राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान होना है ऐसे में यूपीए और एनडीए गठबंधन में राजनितिक हलचल भी बढ़ गयी है. एक तरफ जहाँ एनडीए ने सरला-बिड़ला को अपना चुनावी केंद्र बनाया है तो दूसरी तरफ यूपीए के नेता जामताड़ा से विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी के आवास पर लंच के बहाने दूसरी सीट जितने के लिए रणनीति बनाने पहुँचे है.
यूपीए महागठबंधन की तरफ से झामुमो ने गुरु जी शिबू सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है तो दूसरी सीट के लिए कांग्रेस ने शहज़ादा अनवर को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि दूसरी सीट के लिए एनडीए ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा है.
Also Read: PM मोदी ने शुरू की 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी, जानिए झारखंड के कितने है शामिल
MLA Irfan Ansari Thermal Screeining CM
आकड़ो के गणित की बात करे तो पहली सीट जितने के लिए झामुमो के पास पूरा आकड़ा मौजूद है. जबकि दूसरी सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. आजसू पार्टी और भाजपा के विधायकों को मिलाकर एनडीए जीत हासिल करने में सफल हो सकता है यदि उसके कोई विधायक क्रॉस वोटिंग न करे. क्यूंकि कांग्रेस के पास प्राप्त आकड़े मौजूद नहीं है.
Also Read: BJP नेता के खिलाफ CBI ने दर्ज की बैंक धोखाधड़ी का केस, 67 करोड़ गबन का है मामला
दूसरी सीट के लिए महागठबंधन के नेता और विधायक एक साथ लंच के बहाने जुटे है. इस बैठक में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे है. साथ ही रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस की तरफ से पीएल पुनिया भी मौजूद रहेंगे। दूसरी सीट को कैसे जीता जाये इसपर मंथन होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मिलने पहुंचे थे जहाँ उन्होंने गुरु जी शिबू सोरेन के लिए समर्थन माँगा था लेकिन सुदेश महतो एनडीए की बैठक में शामिल हो कर उन्हें अपना समर्थन दिया है.