झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन के कारण बहार फंसे लोगो को वापस लाने के संबंध में एक बड़ी बात कह दी है, मुख्यमंत्री ने कहा है की बहुत जल्द पड़ोसी राज्यों बिहार, बंगाल, ओडिशा, उत्तीसगढ़ और यूपी में फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों को बस से लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
CM ने कहा की हमें उम्मीद है की केंद्र सरकार छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाएगी। अब तक 3 लाख लोगो का डाटा तैयार हो चूका है जल्द उन्हें लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। सीएम ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो राज्य सरकार हवाई जहाज से लोगों को वापस लाने की पहल करेगी. अधिक दूरी वाले राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल के लिए विशेष ट्रेन चलाने की संभावना बढ़ी है.
विभिन्न प्रमंडलों के माननीय सांसदों एवं विधायकों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने हेतु किए जा रहे राहत कार्यों एवं आगे की रणनीति पर विचार विमर्श चल रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 30, 2020
कल संथाल प्रमंडल प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई, आज कोल्हान एवं पलामू प्रमंडल के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता जारी है। pic.twitter.com/ZSAKHeCtdv
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आ रहे श्रमिक के लिए राज्य सरकार रोजगार की व्यवस्था का प्रयास करेगी. इसके लिए सरकार कार्ययोजना तैयार कर रही है. जल्द कार्य योजना धरातल पर उतरेगी. सरकार मनरेगा पर नया गाइडलाइन लाने की तैयारी में जुटी है, ताकि अधिक रोजगार का सृजन हो सके. श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार मिलेगा.
Also Read: नहीं रहे मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर, कैंसर से थे पीड़ित, 67 साल की उम्र में हुआ निधन
बता दें की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को कोल्हान और पलामू प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात रहे थे. मुख्यमंत्री के समक्ष दोनों प्रमंडल के सांसदों एवं विधायकों ने श्रमिकों को वापस झारखण्ड लाने की बात दोहराई. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि हर हाल में श्रमिकों को वापस लाएंगे.