Skip to content

आज होगा CM सोरेन का कोरोना टेस्ट, होम क्वारंटाइन में है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

News Desk

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज कोरोना टेस्ट होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारंटाइन में है. होम क्वारंटाइन होने के बाद मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश पर पूरी तरह रोक है.

कुछ दिनों पहले हेमंत सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर और टुंडी से झामुमो विधायक मथुरा महतो के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने होम क्वारंटाइन होने का फैसला किया है. शनिवार को उनके रक्त का नमूना लिया जाएगा। रविवार शाम तक उनकी रिपोर्ट मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हैैं। अपने सरकारी आवास से पूरा कामकाज निपटा रहे हैैं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैैं।

मुख्यमंत्री के सारे कार्यक्रम रद कर दिए गए हैैं। उनसे किसी को मुलाकात करने की अनुमति नहीं है। शनिवार को मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के तमाम वरीय अधिकारियों का भी कोरोना टेस्ट के लिए नमूना लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव भी फिलहाल होम क्वारंटाइन में है।