गढ़वा जिले में एक ऐसी घटना हुई है जो चोरो की रंगदारी को दर्शाता है. पुलिस से डर कर भागने वाले अपराधी आज-कल बेखौफ हो गए है। नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में कोयला लोडेड मालगाड़ी के रुकते ही सोमवार सुबह ग्रामीण उस पर चढ़ गए। इसके बाद मालगाड़ी के रैक से कोयले की चोरी करने लगे।
Also Read: हेमंत की लोकप्रियता के सामने मोदी और शाह की नहीं चली, तो बाबूलाल कितना टक्कर दे पायेंगे
इसकी सूचना जब 4 किलोमीटर दूर स्थित स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवानों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे। मात्र 2 आरपीएफ जवानों को देख मालगाड़ी पर चढ़े लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। हालांकि, नगर ऊंटारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो कोयला चोरी कर रहे ग्रामीण वहां से भाग निकले।
Also Read: पोस्ट ऑफिस में है आपका खाता तो जान ले ये जरुरी बात, नहीं तो बंद हो जायेगा आपका अकाउंट
पुलिस ने मौके से करीब 100 क्विंटल कोयला जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, कोयला चोरी करने वाले पाल्हे कला और भोजपुर गांव के रहने वाले लोग थे। चोरी की सूचना के बाद आरपीएफ के 2 जवान जब वहां पहुंचे और लोगों को खदेड़ना शुरू किया तो अचानक ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया।
मालगाड़ी लगभग 50 मिनट तक खड़ी रही। नगर ऊंटारी थाना की पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक सैकड़ों ग्रामीण भारी मात्रा में कोयले की चोरी कर भाग निकले।