

कोडरमा जिले के नवलशही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पहाडपुर के पास कार और बाइक की टक्कर हो गयी जिसमे बाइक सवार चार लोग घायल हो गए जिसमे एक की हालत गंभीर हैं जिसकी पहचान निशा कुमारी (14 वर्ष) पिता दिलीप यादव ग्राम सरकारी टाड सफी, सुरेश यादव (24 वर्ष) पिता सीताराम यादव ग्राम बेला नावाडीह मरकच्चो,पूजा कुमारी (15 वर्ष) पिता शंभू यादव ग्राम दूरोडीह, निधि कुमारी (18 वर्ष) पिता दिलीप यादव ग्राम सरकारी टाड सफी के रूप में हुई है.
Also Read: मनरेगा योजनाओ में धडल्ले से हो रहा है जेसीबी मशीन का इस्तेमाल, मूकदर्शक बने है अधिकारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल से 4 लोग सवार होकर मरकच्चो नावाडीह से सफी आने के कर्म मे नवलशही पहाड़पुर के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो जाने से बाइक सवा चार लोग घायल हो गये है. घायलों का ईलाज सदर अस्पताल कोडरमा मे चल रहा हैं









