Skip to content
[adsforwp id="24637"]

झारखंड में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 23 हज़ार के पार, रविवार को 546 संक्रमितों कि पुष्टि

झारखण्ड में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ तेजी से संक्रमित मरीजों कि पुष्टि हो रही है तो दूसरी तरफ मरीज ठीक भी हो रहे है. राज्य में पिछले दो दिनों के दौरान एक हज़ार से अधिक मरीज मिले है, जबकि 18 मरीजों कि मौत हुई है. वहीं पिछले दो दिनों में 1 हज़ार के करीब मरीज स्वस्थ्य हो कर घर लौट चुके है.

Also Read: इस दिन आएगी VBU Admission मेरिट लिस्ट में नाम

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 23 हज़ार के पार हो गया है. राज्य में सक्रिय मरीजों कि संख्या 8,203 है. झारखंड में अब तक 14,747 स्वस्थ्य हो चुके है. कोरोना से जिन लोगो कि मौत हुई है वो अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे. पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले कम आ रहे है. झारखंड में कोरोना के मरीज 20 दिनों में दोगुने हो रहे है. वहीं राज्य कि रिकवरी रेट 63.50 है जबकि भारत में रिकवरी रेट 71.90 है. देश में भी मरीज इतनी ही तेजी से बढ़ दोगुने हो रहे है.