झारखण्ड के लिए पिछले दो दिन काफी आराम दायक रहे थे क्यूंकि पिछले दो दिनों में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया था. लेकिन दो दिनों की राहत के बाद आज एक साथ 7 नए मामलो की पुष्टि हुयी है.
इनमें चार रांची के हिन्दपीढ़ी के रहने वाले हैं, जबकि तीन अन्य मरीजों की पुष्टि एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर से हुई है। नये मरीजों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 122 हो गया है। रांची में पाये गये चारों मरीजों की उम्र 45, 28, 12 और 7 वर्ष है। वहीं एमजीएम में हुए टेस्ट में जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं उनमें 36, 30 और 25 साल के लोग हैं।
Also Read: झारखण्ड लौट रहे मजदूरों के लिए CM हेमंत सोरेन ने 3 योजनाओं की शुरुआत की है, जानिए क्या खास
राज्य में इससे पहले आखरी मरीज 2 मई को बाबा नगरी देवघर से मिला था. राज्य में अब तक कोरोना से 28 मरीज ठीक होकर अपने घर का चुके है. तो वही कोरोना की वजह से 3 लोगो की मौत हो चुकी है.