Skip to content
[adsforwp id="24637"]

गिरिडीह के गांडेय में मिला कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब कोरोना के 165 मरीज

प्रवासी मजदूरों के राज्य वापस लौटने के बाद संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बारे में पहले ही बोल चुके है की राज्य लौटने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी जा सकती है.

Also Read: बढ़ेगा लॉकडाउन या मिलेगी राहत ! PM आज रात 8 बजे करेंगे देश को सम्बोधित

गिरिडीह के गांडेय प्रखंड से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज सूरत से गांडेय आया था और उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है. इस संक्रमित मरीज के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 165 हो गयी.

Also Read: हेमंत सरकार में भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर कस गया शिकंजा, यौन शोषण सहित अन्य मामलो में है आरोपी

वहीं गिरिडीह में कोरोना पॉाजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गयी है. इससे पहले आज सुबह कोल्हान में कोरोना की एंट्री हुई. चाकुलिया से 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. दोनों कोरोना संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल की बताई गई. दोनों ही मरीज वापसी के बाद से क्वारंटाइन में थे. बता दें कि अब सूबे के 14 जिले इस महामारी से प्रभावित हो गए हैं. .