Skip to content
Advertisement

दुमका और बेरमो उपचुनाव में मतगणना शुरू, थोड़ी देर में पहला रूझान

Arti Agarwal
दुमका और बेरमो उपचुनाव में मतगणना शुरू, थोड़ी देर में पहला रूझान 1

झारखंड के 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस उपचुनाव में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की दवा भी साख पर है एक तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन के तहत दुमका बचाने की तैयारी में लगी है वहीं भाजपा दुमका और बेरमो दोनों सीट जीतकर सत्ता पक्ष को अपनी मौजूदगी की का असर दिखाना चाहते हैं. दुमका में 12 एवं बेरमों में 16 अभियर्थियों के प्राप्त वोटों की होगी गिनती।

दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हैं :-

1)बसंत सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा
2)लोईस मरांडी-भारतीय जनता पार्टी
3)दुलाड मरांडी- अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया
4) सूर्य सिंह बेसरा-झारखंड पीपुल्स पार्टी
5)जगरनाथ पुजहर-निर्दलीय
6)प्रदीप टुडू-निर्दलीय
7) बाबूधन मुर्मू-निर्दलीय
8)माईकल हेम्ब्रम-निर्दलीय
9)मुकेश कुमार देहरी-निर्दलीय
10)डॉ. श्रीलाल किस्कू-निर्दलीय
11)सुनीता मुर्मू-निर्दलीय
12)संजय टुडू-निर्दलीय

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हैं:

1) कुमार जयमंगल-इंडियन नेशनल कांग्रेस
2)बैद्यनाथ महतो- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
3)योगेश्वर महतो-भारतीय जनता पार्टी
4)लाल चंद महतो- बहुजन समाज पार्टी
5)कालेश्वर रविदास- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A)
6)पंकज प्रसाद- राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी
7)बैजनाथ गोराई- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
8)शंकर घांसी-मार्क्सिस्ट को-ऑर्डिनेशन
9)सुजीत कुमार वर्णवाल-राइट टू रिकॉल पार्टी
10)अजय रेंजन-निर्दलीय
11)कैलाश चंद्र महतो-निर्दलीय
12)खिरोधर किस्कू- निर्दलीय
13) दिनेश कुमार मुंडा-निर्दलीय
14)द्वारका प्रसाद लाला- निर्दलीय
15)समीर कुमार दास-निर्दलीय
16)सुनिता टुडू- निर्दलीय

Advertisement
दुमका और बेरमो उपचुनाव में मतगणना शुरू, थोड़ी देर में पहला रूझान 2
दुमका और बेरमो उपचुनाव में मतगणना शुरू, थोड़ी देर में पहला रूझान 3