Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपराधियों ने धारदार हथियार से सगे भाई-बहन की हत्या कर दी जबकि घटना में दोनों बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल हो गई है उन्हें रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है|
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के नाना दयाशंकर सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह उन्हें सूचना मिली और वह आनन-फानन में दौड़ते हुए यहां आए. आने पर उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था धक्का देकर दरवाजा खोलते ही देखा तो बेटी और नतनी खून से लथपथ पड़ी हुई है जबकि नाती की सांसे चल रही थी लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई जबकि उनकी बेटी चंदा देवी को गंभीर स्थिति में रिम्स में भर्ती कराया गया है| मृतकों की पहचान परवीन उर्फ ओम और श्वेता के रूप में की गई है. दोनों भाई-बहन राजधानी रांची के डीएवी बरियातू स्कूल में पढ़ाई करते थे |
आगे उन्होंने बताया कि छत का दरवाजा खुला हुआ था. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई| उनके दामाद संजीव कुमार सिंह दुबई में काम करते हैं जबकि चंदा देवी अपने बेटा और बेटी के साथ जनक नगर स्थित घर में रहती थी. मामले की पूरी जांच में पुलिस जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर भी जांच कर रही है|