Skip to content
Advertisement

एम्बुलेंस नहीं मिलने से मरीज की मौत, गुमला का है मामला

झारखण्ड में सरकार बदल गयी है लेकिन व्यवस्था अब भी नहीं बदली है. लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का की पोल खुल रही है. मामला गुमला जिले की है. सदर प्रखंड के कर्मटोली की रहने वाली सुधन देवी को सिस्टम की लापरवाही ने मौत के आगोश में ले लिया। सुधन देवी को सही समय पर एम्बुलेंस अगर मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी

Advertisement
Advertisement

Also Read: लातेहार के मोरवाई जंगल में बड़ा हादसा, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल

सुधन देवी के परिवार वालो का कहना है की 29 जनवरी से सुधन देवी गुमला के सदर अस्पताल में ब्लड की कमी के कारण भर्ती थी. शुक्रवार को जब सुधन देवी की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया। सुधन देवी को शाम 3 बजे रिम्स रेफेर किया गे था लेकीन शाम 6 बजे तक भी एम्बुलेंस नहीं पहुंच पायी थी. इस बीच सुधन देवी की मौत हो गयी.

Also Read: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, रघुवर दास के मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना होगी बंद

सुधन देवी के पति का कहना है की शम 3 बजे तक खून चढ़ रहा था तब उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी और डॉक्टरों ने रांची स्थित रिम्स रेफेर कर दिया। लेकिन हम घंटो एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे मगर एम्बुलेंस नहीं पहुंची। हम इतने गरीब है की कोई प्राइवेट गाड़ी भी नहीं कर सके इसलिए हम सुधन को रिम्स नहीं ले जा सके और उसकी मौत हो गयी.

Also Read: मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रोजगार मेला का किया उद्घाटन, कहा रोजगार देगी सरकार पलायन रोकना प्राथमिकता

झारखंड स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल इतना ख़राब है की आये दिन इस तरह की घटना होती रहती है.

Advertisement
एम्बुलेंस नहीं मिलने से मरीज की मौत, गुमला का है मामला 1