Skip to content
Advertisement

दीपिका पांडे सिंह ने कहा, कमजोर वर्ग की जमीन हड़पने में लगे लोगो के मंसूबा नहीं होगा पूरा

Arti Agarwal

झारखंड केे विभिन्न इलाकों में भू माफियाओं का आतंक खबरों के माध्यम से लोगों के सामने आती रही हैं लेकिन इसकी हकीकत उससे भी कहीं ज्यादा है दरअसल, जब सत्ताधारी दल के विधायक ही भू माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने लगे तो समझ जाएं कि भू-माफिया किस प्रकार प्रशासन और राजनीतिक पदों का फायदा उठाकर जमीनों पर कब्जा करते हैं

Advertisement
Advertisement

झारखंड के महागामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सोमवार को एक वीडियो जारी करते हुए यह कहा है कि महागामा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई सालों से भू-माफिया कमजोर वर्गों के लोगों की जमीनों को हड़पते आ रहे हैं अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल से पूर्व यह कार्य चलते आ रहा है लेकिन जब मैं चुनाव लड़ रही थी उस वक्त कुछ लोग मेरे साथ थे वो लोग मेरे चुनाव जीतने के बाद मुझ पर दबाव बनाने लगे कि मैं भी उनके द्वारा किए जा रहे जमीन कब्जे में उन्हें संरक्षण दू लेकिन मैं यह आश्वस्त करना चाहती हूं कि ऐसे कार्य करने वाले लोगों को कानून के तरफ से सजा दिलाई जाएगी.

आगेे विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान भू माफियाओं की मंशा कभी पूरी नहीं होगी महागामा की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है और मेरा दायित्व है कि मैं उनका हर कदम पर साथ दूं उन्होंने महागामा विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी भू माफियाओं से परेशान है तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर जानकारी दे सकता है कानूनी तौर पर हम पीड़ित लोगों को इंसाफ दिलाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
दीपिका पांडे सिंह ने कहा, कमजोर वर्ग की जमीन हड़पने में लगे लोगो के मंसूबा नहीं होगा पूरा 1