देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भरी गिरावट दर्ज हुई है. कोरोना महामारी के कारण लोगो को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी राजनितिक पार्टियों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
Also Read: बोरियो के व्यवसायी अरुण कुमार साह के अपहरण व हत्या मामले में चार गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी की झारखंड इकाई के भी विभिन्न जिला संगठनो ने बढ़ी तेल की कीमतों को काम करने के लिए सड़को पर उतरे और बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की। आप झारखण्ड की धनबाद और जमशेदपुर जिला इकाई ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज दर्ज किया और कीमतों को वापस लेने की मांग की.
कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस नेता डॉ अजोय कुमार आम आदमी पार्टी में है और उन्हें झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. उन्ही के निर्देश पर राज्य भर की जिला इकाई द्वारा पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध दर्ज किया जा रहा है.