Skip to content
Advertisement

Dhanbad: वासेपुर में एक शख्स के घर पर हुआ बम विस्फोट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

धनबाद जिले के बैंक मोड थाना क्षेत्र अंतर्गत वासेपुर के नया बाजार में एक घर के अंदर बम विस्फोट हुआ है. वासेपुर नया बाजार के रहने वाले गोल्डी नमक व्यक्ति घर में यह घटना घटित हुई है. बम विस्फोट होने से घर में आग लग गई जिससे काफी नुकसान हुआ है. लेकिन राहत की बात यह रही की घर के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची बैंक मोड़ थाना पुलिस ने बम के टुकड़े को बरामद कर उन्हें जप्त कर लिया है और अपने साथ ले गई है स्थानीय लोगों के अनुसार गोल्डी अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को देखा और शोर मचाने लगे जिसके बाद परिवार उठा और आग देखकर दशरथ में आ गया स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया इस विस्फोट में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है

वही जिसके जिस व्यक्ति के घर में बम विस्फोट हुआ है उनका आरोप है कि अज्ञात अपराधियों ने जानबूझकर उनके घर पर बम से हमला किया है बैंक मोड़ पुलिस ने बम के टुकड़ों को अपने साथ ले गई है वहीं घटनास्थल से पुलिस को सुतली बारूद और लोहे के छोटे टुकड़े बरामद हुए हैं पुलिस को आज स्थानीय अपराधियों पर शक है वहीं घटना के बाद बैंक पुर थाना पुलिस ने नया बाजार एवं वासेपुर के इलाकों में स्वच्छ अभियान भी चलाया

Advertisement
Dhanbad: वासेपुर में एक शख्स के घर पर हुआ बम विस्फोट, मामले की जांच में जुटी पुलिस 1