Skip to content
Advertisement

Dhanbad News: बाप-बेटी ने मिलकर की करोड़ों की ठगी, निवेश के नाम पर लेते थे रूपये

निवेश के नाम पर पैसों की हेराफेरी करके लोगों को ठगना और फर्जीवाड़ा करना आम प्रचलन की तरह समाज में प्रभावी होते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला धनबाद जिले से सामने आई है जहां एंजेल ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी चलाने वाले श्रीकांत दास और उनकी बेटी पत्नी एवं ससुर को निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement

Also Read: पूर्व DGP डीके पांडेय और बहू के बीच विवाद सुलझा, जानिए क्या था पूरा मामला

निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अभियुक्त श्रीकांत दास उसकी पत्नी सुनीता दास और ससुर सोलन दास को मैथन पुलिस ने गिरफ्तार किया है दोनों ही एंजेल ब्रोकिंग कंपनी के रूप में कार्य करते हैं उन्होंने 100 से अधिक लोगों से 10 से 15 करोड़ रुपए की राशि निवेश कराई थी कंपनी में निवेश करने वाले 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था

पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए मामले में कार्रवाई किए जाने के बाद पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले प्रशांत दास और श्रीकांत दास ने खुद को एंजल ब्रोकिंग कंपनी का एजेंट बताकर मैथन में अपना एक कार्यालय खोला था दोनों सगे भाई हैं और मैथन के ही रहने वाले तीन लोगों को उन्होंने अपना एजेंट बनाया था इन लोगों से कहा गया था कि वैसे लोगों को कंपनी में निवेश करवाना है जो सेवानिवृत्त है निवेश करने पर निवेशकों को कंपनी की तरफ से विदेश भ्रमण, देश के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कराने की स्कीम बताई जाती थी.

Also Read: Koderma News: जमींन म्यूटेशन के लिए राजस्व कर्मचारी ने मांगे था 33 हज़ार रिश्वत, ACB की टीम ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार

आरोपियों के द्वारा लोगों को एक लाख रुपए का निवेश करने पर हर महीने 3% के हिसाब से रिटर्न देने का प्रलोभन देते थे. मैथन के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय लोगों को कंपनी के प्रति विश्वास में लेकर उनसे भारी रकम निवेश करवाई ठगी करने वाले लोगों के तरफ से लोगों को यह भरोसा दिलाया जाता था कि उनके रुपए कमोडिटी में लगाए जाते हैं इस तरह से निवेश करने वाले लोगों ने अपनी जिंदगी भर की कमाई इस कंपनी में निवेश कर दिए लेकिन जब राशि का भुगतान नहीं होने लगा तो उन्होंने मैदान थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई

मामला दर्ज कराए जाने के बाद मैथन पुलिस ने 8 आरोपियों में से दो आरोपी सुनीता और सोलन दास को मिहिजाम से गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है मामला दर्ज होने के बाद से ही दोनों फरार है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

Advertisement
Dhanbad News: बाप-बेटी ने मिलकर की करोड़ों की ठगी, निवेश के नाम पर लेते थे रूपये 1