धनबाद जिला के टुंडी थाना क्षेत्र के एक रिटायर्ड टाटाकर्मी के घर डकैतों ने बन्दुक की नोक पर डकैती की थी. डकैतों ने टुंडी थाना के पुरनाडीह में घनश्याम मंडल के घर पर डकैती की थी. इस डकैती में 7 लोग शामिल थी जिनमे से दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने डकैतों से लुटे गए गहने, कुछ रुपए, पांच पिस्टल और कारतूस इन अपराधियों के पास से बरामद किया है. ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने बताया कि हथियार की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी नाजीर अंसारी और मोहम्मद शमीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों कतरास थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.
Also Read: कोडरमा में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो कर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
बता दें कि कुल 7 अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने में शामिल थे. यह सभी पहले से ही रेकी कर रहे थे. रिटायरमेंट के पैसे को लेकर उन्होंने डकैती की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की थी. दो की गिरफ्तारी के बाद पांच अन्य अपराधियों की पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.