Skip to content

शाहीन बाग में नवजात बच्चे की मृत्यु पर धनबाद में धरना दे रहे हज़ारो लोगों ने कैंडल जला कर बच्चे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

Arti Agarwal
शाहीन बाग में नवजात बच्चे की मृत्यु पर धनबाद में धरना दे रहे हज़ारो लोगों ने कैंडल जला कर बच्चे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की 1

सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ वासेपुर और नया बाज़ार में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज सैंतीसवें दिन भी जारी रहा जिसमे पुरुषों के साथ साथ हज़ारों की संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा ले कर इस धरने को अपना समर्थन दिया और भारत सरकार से इस कानून को अविलंब वापस लेने की मांग की।

शाहीन बाग में नवजात बच्चे की मृत्यु पर धनबाद में धरना दे रहे हज़ारो लोगों ने कैंडल जला कर बच्चे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की 2वहीं इस काले कानून के खिलाफ विरोध के दौरान दिल्ली के शाहीनबाग और धनबाद के झरिया में नवजात बच्चे की हुई मृत्यु पर धरना दे रहे हज़ारो लोगों ने कैंडल जला कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और बच्चों की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर मृतकों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी। साथ ही इस घटना पर सभी ने अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा ये एक प्रकार से हत्या है और दोषियों के उपर अविलंब उचित कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये।

शाहीन बाग में नवजात बच्चे की मृत्यु पर धनबाद में धरना दे रहे हज़ारो लोगों ने कैंडल जला कर बच्चे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की 3धनबाद जिला प्रशासन के द्वारा 7 नामज़द और 3000 अज्ञात लोगों पर दर्ज़ किये गए फर्ज़ी मुकदमा और इन काले कानूनों को वापस लेने की भी मांग की गयी।
धरना स्थल पर मुख्य रूप से शेर खान, सैय्यद साजिद, शादाब आलम, मनौवर अख्तर, अली अकबर, नौशाद खान, तनवीर आलम, आमीश खान, आरिफ इकबाल, सैय्यद अल्तमश, बिल्किस खानम, परवीन, सुल्ताना, मुसर्रत, सलमा उस्मानी, ज़रिन रहमान, फिरदौस खान, ज़ेबा, तबस्सुम, मंजु, गीता, राधा देवी, अनवर आलम, सैफ आरज़ू, टोनी, शाकिर हुसैन, वरुण पासवान, कुणाल शर्मा, राधेश्याम, दीपक दास, विनोद कुमार, गुलाम सरवर सहित बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और इस आन्दोलन को अपना समर्थन दिया।