Skip to content
Advertisement

Dhanbad: मैथन डैम में बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल का किया जाएगा उपयोग, उत्पादन के लिए चिन्हित किया गया स्थान

मैथन डैम में फ्लोटिंग सोलर पैनल के जरिए बिजली उत्पादन की तैयारी शुरू कर दी गई है योजना के तहत डैम में तैरने वाले प्लेटफार्म पर सोलर पैनल लगाए जाने हैं. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड और झारखंड रेनुवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने डैम में फ्लोटिंग पैंनल स्थापित करने के लिए सर्वे का काम पूरा करते हुए कंट्रोल रूम बनाने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement

जल संरक्षण की अवधारणा के साथ बनाए गए मैथन डैम को अब ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत के रूप में विकसित किया जाएगा डीवीसी मुख्यालय की ओर से हरी झंडी मिलते ही सिविल वर्क शुरू हो जाएगा एक बार यह पैनल लग जाने के बाद सोलर 25 वर्षों तक काम करते हैं डैम से जलापूर्ति और मत्स्य पालन के साथ-साथ पहले से ही बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.

Also Read: जामताड़ा की सूरत बदल रहे है उपायुक्त फैज़ अहमद, सरकारी भवनों को पुस्तकालय में बदल बना रहे उपयोगी

सोलर पैंनल से पैदा होने वाली बिजली से हमारे शहर, गाँव के चौक चौराहे और हमारे घर रोशन होंगे. योजना के तहत पहले फेज में 25 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर नजदीकी ग्रिडो को देने की तैयारी है डैम के क्षेत्रफल में 10 फीसदी हिस्से में फ्लोटिंग पैनल लगाने की योजना है. योजना की खास बात यह है कि पानी के घटते बढ़ते स्तर के हिसाब से यह पैनेल खुद अपनी जगह बना रहेगा. पानी के बीच होने की वजह से जमीन पर लगने वाले प्लांट की तुलना में कम धुल जमेगा पानी में लगाने से ठंडा भी रहेगा जिससे उत्पादन होता रहेगा.

Advertisement
Dhanbad: मैथन डैम में बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल का किया जाएगा उपयोग, उत्पादन के लिए चिन्हित किया गया स्थान 1