BBMKU Dhanbad: एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट क्रेडिट (एबीसी )में खाता खोलने में बीबीएमकेयू के छात्र-छात्राएं सबसे आगे हैl राज्य के सभी विश्वविद्यालय में लगभग 16 हज़ार छात्रों ने एबीसी अकाउंट खोल लिया है lइनमें बीबीएमकेयू के 12,366 छात्र-छात्राएं शामिल हैl राज्य के सभी विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत नामांकन की शुरुआत 2022 से हो चुकी है lबीबीएमकेयू में 2022 में स्नातक में लगभग 35 हज़ार छात्रों ने नामांकन लिया हैl
ABC Acount: क्यों जरूरी है एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट( ABC ) खुलवाना:
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एक वर्चुअल स्टोर हाउस है, जो हर छात्र के डाटा का रिकॉर्ड रखेगाl इसके लिए कॉलेज और विवि को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगाl वहां पढ़ने वाले हर छात्र का डाटा स्टोर होना शुरू हो जाएगा ,यदि कोई छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ देता है ,तो उसे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री दी जाएगीl
प्रथम वर्ष पास करने पर सर्टिफिकेट ,दूसरे वर्ष पास करने पर डिप्लोमा और 3 साल या कोर्स पूरा करने पर डिग्री दी जाएगीl
Story by -Divya Kumari