Skip to content
[adsforwp id="24637"]

DHANBAD: हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

Dhanbad: आज धनबाद के हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में हिंदू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित “दो दिवसीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन” का शुभारंभ हुआ। भारत को संवैधानिक पद्धति से “हिंदू राष्ट्र” बनाने की योजना निर्धारित करने के लिए यह कार्यशाला आयोजन किया गया है। अधिवेशन का उद्घाटन पूजनीय संत, स्वामी प्रज्ञात्मानंद जी महाराज, स्वामी श्री वृंदावन दास जी, डाॅक्टर नील माधव दास, डॉक्टर कौशिक मल्लिक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात पूजनीय संतों का सम्मान किया गया l उदघाटन के समय श्रीमान नाम प्रेम प्रभु जी इनकी वंदनीय उपस्थिति थी

भारत अनादि काल से हिंदू राष्ट्र था परंतु धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था के दुष्चक्र में फंसने के कारण यहां के हिंदुओं का दमन हो रहा है l इस स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु पुनः हिंदू राष्ट्र की स्थापना करना अनिवार्य हो गया है। गत 10 वर्षों से हिंदू जनजागृति समिति द्वारा प्रतिवर्ष गोवा में अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन तथा विभिन्न राज्यों में प्रांतीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन के आयोजन किए जाने के फलस्वरूप पूरे देश में हिंदू राष्ट्र की चर्चा प्रारंभ हुई है। समिति द्वारा हिंदू राष्ट्र का कार्य सामने रखकर विविध क्षेत्रों में बहुआयामी कार्य भी प्रारंभ किए गए हैं l हिंदू राष्ट्र स्थापना के कार्य को गति और बल देने के उदेश्य से इस वर्ष भी 17 व 18 दिसंबर 22 की अवधि में यह प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया है l