Skip to content
Advertisement

Dhanbad News: धनबाद में जुटे देश विदेश के किन्नर, निकला शोभा यात्रा, पहुंचे शक्ति मंदिरमाता के दरबार में चढ़ाया 21 किलो का घंटा

zabazshoaib

Dhanbad: अखिल भारतीय किन्नर समाज का महाधिवेशन के छठे दिन आज किन्नरों ने शोभा यात्रा निकली. बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ शोभा यात्रा मटकुरिया के कतरास रोड से शुरू हुई. शोभा यात्रा में हजारों किन्नर शामिल हुए. देश विदेश से आए किन्नरों ने शोभा यात्रा के दौरान प्रसिद्ध शक्ति मंदिर में 21 किलो का घंटा भी दान किया.
किन्नरों ने बताया कि सभी किन्नर बारामुड़ी स्थित वेडिंग बेल्स में रुके हैं. महाधिवेशन स्थल से बस और कार से सभी किन्नर मटकुरिया के चेकपोस्ट के पास पहुंचें. वहां से गाजा-बजा के साथ शोभा यात्रा शुरू हुई जो बड़ा गुरुद्वारा, जेपी चौक, बैंक मोड़ थाना, बिरसा चौक होते हुए झरिया पुल पहुंची.
इसके बाद शोभा यात्रा पुन: बिरसा चौक की ओर मुड़कर वहां से वापस बैंक मोड़ थाना, जेपी चौक के रास्ते होते हुए धनसार की ओर धोवाटांड़ होते हुए धनसार चौक से पुन: जोड़ाफाटक की ओर जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर से शोभा यात्रा अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची.
सजे रथ में किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी, सचिव श्वेता किन्नर के साथ सभी राज्यों से आयी किन्नर की नायक बिराजमान हुई.
किन्नर समाज के द्वारा शहर के शक्ति मंदिर में बड़ा घंटा दान किए. शोभा यात्रा के स्वागत के लिए शक्ति मंदिर कमेटी ने भी तैयारी की थी. वहां किन्नरों को हलवा व चना का प्रसाद खिलाया गया…

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Dhanbad News: धनबाद में जुटे देश विदेश के किन्नर, निकला शोभा यात्रा, पहुंचे शक्ति मंदिरमाता के दरबार में चढ़ाया 21 किलो का घंटा 1