Skip to content
Advertisement

Dhanbad News: वैलेंटाइन डे पर पंचायती के बाद हुआ प्रेम विवाह, जीवनभर साथ निभाने का किया वादा

Advertisement
Advertisement
Dhanbad News: वैलेंटाइन डे पर पंचायती के बाद हुआ प्रेम विवाह, जीवनभर साथ निभाने का किया वादा 1

Dhanbad – आज बलियापुर के मोहनपुर स्थित शिव मंदिर में पंचायती के बाद एक प्रेमी जोड़ा का प्रेम विवाह हुआ. लड़का पहाड़पुर निवासी स्व.धीरन महतो के पुत्र प्रदीप कुमार महतो, लड़की ग्राम मोहनपुर, पिता शशोधर महतो की बेटी किरण (गीता) कुमारी का दोनों के परिजन और ग्रामीणों के बीच शादी हुआ.
गांव में पंचायती होने के बाद प्रेमी ने अपने प्रेमिका को बाइक में बैठाकर शादी करने के लिए मंदिर पहुंचे.
आज वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी युगल ने एक-दूसरे के गले में माला डालकर सदा संग रहने की कसम खाई. बताया जाता है कि दोनों के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.