Loksabha Election 2024: 18 वें लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024)
Loksabha Election 2024: 18 वें लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे. चुनाव की तारीखों के घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. लोकसभा चुनाव की अधिसूचनाजारी होने के बाद तमाम राजनीति दल के साथ निर्दलिये उम्मीद्वार अपनी ताल ठोक रहे हैं. वही लोकतंत्र के महापर्व में किन्नर समाज भी अपनी दावेदारी झारखंड के धनबाद लोकसभा संसदीय सीट से पेश कर रहे हैं. सुनैना किन्नर ने कहा की धनबाद लोकसभा सीट से वें चुनाव लड़ूंगी और जीत दर्ज कर गरीबों के लिए काम करूंगी. मनईटांड़ कुम्हार पट्टी की रहने वाली सुनैना सिंह किन्नर ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा से लडूंगी और जीत दर्ज कर इतिहास रचूंगी, क्योंकि अब लोगों का रुझान किन्नर समाज की तरफ बढ़ रहा है. हमारे समाज में कोई भाई भतीजा वाद नहीं है. हमारा जो भी है वह हमारा जजमान है. मैं किसी पार्टी की टिकट पर चुनाव नहीं लडूंगी हमारा टिकट हमारा जजमान देगा और वही टिकट लेकर मैं लोकसभा जाऊंगी और जजमानों की खुशी के लिए काम करुंगी.Advertisement
© TheNewsKhazana 2023