Skip to content

आपदा प्रबंधन की बैठक आज, हट सकता है रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश Jharkhand Lockdown

Shah Ahmad
आपदा प्रबंधन की बैठक आज, हट सकता है रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश Jharkhand Lockdown 1

Jharkhand Lockdown: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हुई है जिसे देखते हुए राज्य सरकार लॉक डाउन की शर्तों में कुछ छूट देने पर विचार कर रही है इसे लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की गुरुवार को बैठक होगी इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. 

गुरुवार को होने वाली आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर ढील और बढाए जाने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा लेने की छुट पर भी निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा शनिवार की रात से सोमवार सुबह तक पूर्ण लॉकडाउन में छुट मिलने की उम्मीद है. मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोलने की इजाजत नहीं है.

मालूम हो की राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य में 22 अप्रैल को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू करने की घोषणा की गयी थी. समय समय पर उसे बढाया गया. इसके बाद सरकार से अनलॉक के छुट मिलने लगी है.