Skip to content
Advertisement

जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने थामा आजसू का दामन

जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने थामा आजसू का दामन 1
(Shalini Gupta)

कोडरमा की जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने आजसू पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. तमाम अटकलों के बीच शालिनी गुप्ता ने अपने समर्थको के साथ बातचित कर ये निर्णय लिया है. इसी घोषणा के साथ भाजपा को अलविदा कह दिया है. भाजपा टिकट की आश लगाए बैठी शालिनी गुप्ता को भाजपा ने टिकट नहीं देकर दोबारा शिक्षा मंत्री नीरा यादव को टिकट दिया है इसी नाराजगी का असर है की जीप अध्यक्ष ने भाजपा को छोड़ आजसू कर रुख किया है. शालिनी गुप्ता ने नीरा यादव पर आरोप लगाते हुये कहा की कोडरमा में जितना विकास होना चाहिए था उतना मंत्री महोदय के कार्यकाल में नहीं हो पाया। भाजपा सबका साथ सबका विकास बात करती लेकिन इन्होने सिर्फ अपना विकास किया है. कोडरमा में माइका सहित कई उद्योग के अवसर है लेकिन मंत्री महोदय ने क्षेत्र का विकास नहीं कर पायी है. जनता अगर मुझे प्रतिनिधित्तव करने का मौका देती है तो मैं कोडरमा को हर क्षेत्र मजबूत करुँगी . अपने समर्थको के साथ बातचीत कर आजसू का दामन थामने लिए रांची हो गयी जहां देर रात आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद सीपी चौधरी मौजूद थे. पार्टी में जुड़ने बाद आजसू इन्हे कोडरमा से नीरा यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है.

Advertisement
जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने थामा आजसू का दामन 2