झारखंड सरकार के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके डीके तिवारी राज्य के नए निर्वाचन आयोग के आयुक्त बने हैं. उन्होंने बकायदा राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण भी कर लिया है सचिव के पद से रिटायर्ड होने के बाद डीके तिवारी को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद लंबे समय से खाली होने की वजह से राज्य में पंचायत चुनाव नहीं हो पाए हैं.
डीके तिवारी झारखंड के पूर्व सचिव रह चुके हैं डीके तिवारी पूर्व आईएएस अधिकारी भी रह चुके हैं. राज्य सरकार ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी फिर से दी है. डीके तिवारी के द्वारा राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में पंचायत चुनाव जल्द हो सकते हैं इसके लिए फरवरी महीने के अंदर ही अधिसूचना जारी की जा सकती है.