Skip to content

राँची से शुरू हुई घरेलु विमान सेवा, 4 शहरो के लिए उड़ेगी हवाई जहाज

News Desk

कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सभी तरह से हवाई सफर पर रोक लगा दी गयी थी. लॉकडाउन के दो महीने बाद एक बार फिर से घरेलु विमान सेवा शुरू की गयी है. इसे लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किये गए है.

सरकार के नए दिशा-निर्देश के अनुसार विमान से सफर करने के लिए 2 घंटे पहले रांची एयरपोर्ट पहुंचना पड़ेगा। साथ ही जो दूसरे प्रदेशो से राज्य वापस लौटेंगे उन्हें 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में रखा जायेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन में ये कहा गया है की यात्रा शुरू और खत्म होने पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वस्थ्य व्यक्ति ही यात्रा कर सकता है.

रांची में बेंगलुरु से आज पहली फ्लाइट यात्रियों को लेकर आई तो वही तीन फ्लाइट दिल्ली से आ चुकी है जबकि रांची से अन्य शहरो के लिए पांच फ्लाइट रवाना हो चुकी है. केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विमान सेवा शुरू की जा रही है.