Skip to content

दुमका और बेरमो उपचुनाव के लिए हुआ तारीखो का एलान, इस दिन होगा मतदान

झारखंड में 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है उम्मीद जताई जा रही थी कि बिहार विधानसभा चुनाव के तारीख को एलान के साथ ही झारखंड के 2 विधानसभा सीटों दुमका और बेरमो के चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है परंतु चुनाव आयोग के द्वारा झारखंड की दोनों विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया था।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ कर जीते थे जिनमें दुमका विधानसभा सीट और बरहेट विधानसभा सीट शामिल है मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ महीनों बाद ही हेमंत सोरेन ने दुमका विधानसभा सीट छोड़ दी थी जिसके बाद वहां उपचुनाव था होना था लेकिन इसी बीच झारखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता राजेंद्र प्रसाद की मृत्यु हो गई जोकि बोकारो जिला के बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक थे राजेंद्र सिंह की मृत्यु होने के बाद बेरमो की सीट भी खाली हो चुकी हैं ऐसे में दुमका और बेरमो सीट पर उपचुनाव होना है।

ANI की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के एक लोकसभा सीट और मणिपुर की 2 विधानसभा सीटो पर 7 नवंबर को चुनाव होंगे। इसी के साथ झारखंड में होने वाले 2 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है जो कि 3 नवंबर को होगा। वही मतों की गिनती 10 नवंबर को बिहार विधान सभा के सीटों की मतगणना के साथ ही संपन्न होगी और नतीजा भी उसी दिन आएगा

दुमका विधानसभा सीट से झामुमो बसंत सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाकर उतार सकती है तो वहीं इस सीट से बाबूलाल मरांडी और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को प्रत्याशी बनाया जा सकता है हालांकि बाबूलाल मरांडी ने दुमका से विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात को इनकार किया है जिसके बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि लुईस मरांडी बीजेपी की तरफ से प्रबल दावेदार है दूसरी तरफ बेरमो की खाली सीट पर कांग्रेस राजेंद्र सिंह के बेटे को उतार सकती है वहीं भाजपा और आजसू के बीच इस सीट को लेकर काफी मनमुटाव चल रही है देखने वाली बात यह होगी कि आजसू और भाजपा दोनों में से कौन अपनी प्रत्याशी वहां से उतारते हैं।