125 करोड़ की संपत्ति का मालिक वीरेंद्र राम (ED Raid on Birendra Ram) अफसरों नेताओ से पूछताछ हुआ l अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को बुधवार शाम को हिरासत में लिया गया l
दर्जनों ठिकानों पर दो दिनों तक छापेमारी में मिलीl अकूत संपत्ति और लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता विरेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया हैl ईडी ने उन्हें बुधवार शाम से ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. बाद में पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में बुधवार देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था l
गुरुवार को कोर्ट में पेश कर मुख्य अभियंता को रिमांड पर लेने की कोशिश होगी वीरेंद्र राम के पास 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की जानकारी ईडी के हाथ लगी हैl अभी पता चला है कि उन्होंने नौकरशाहों व नेताओं के काले धन का भी निवेश किया है lकई नौकरशाहों व नेताओं से भी राम की घनिष्ठता रही हैl
ED Raid on Birendra Ram: करीब 50 करोड़ नगद के साथ करोड़ों के निवेश मिलने की जानकारी ईडी को मिली
2 दिनों तक वीरेंद्र राम के ठिकानों पर चली ईडी की छापेमारी में ईडी को भारी मात्रा में सोना, हीरे के जेवरात भी मिले हैं, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक आंकी गई है l करीब 50 लाख रुपए नगद के साथ करोड़ों के निवेश से संबंधित जानकारी भी ईडी को मिली हैl ईडी को छापेमारी में पता चला है कि दिल्ली के छतरपुर में वीरेंद्र राम ने अपने पिता गंगाराम के नाम पर चार करोड़ का मकान भी खरीदा था जिसे और भी आलीशान बनाने के लिए निर्माण चल रहा था l
विरेंद्र राम ने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से काले धन को सफेद बनाने का प्रयास किया था, जिसके बारे में ईडी को जानकारी मिली थी l इस बारे में ईडी ने उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकाने पर भी छापेमारी की थी l ईडी को छापेमारी में वीरेंद्र राम के ठिकानों से 8 महंगी गाड़ियों के अलावा आलीशान मकान भी मिले हैं जिसके कागजात की जांच जारी है l जब दस्तावेज पर वीरेंद्र राम से ही जानकारी ले रही हैl
Story By: Divya Kumari