Skip to content
Advertisement

ED Raid on Birendra Ram: मनी लांड्रिंग केस के सिलसिले में इंजीनियर बीरेंद्र राम को पुलिस ने हिरासत में लिया

Advertisement
ED Raid on Birendra Ram: मनी लांड्रिंग केस के सिलसिले में इंजीनियर बीरेंद्र राम को पुलिस ने हिरासत में लिया 1

125 करोड़ की संपत्ति का मालिक वीरेंद्र राम (ED Raid on Birendra Ram) अफसरों नेताओ से पूछताछ हुआ l अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को बुधवार शाम को हिरासत में लिया गया l

Advertisement
Advertisement

दर्जनों ठिकानों पर दो दिनों तक छापेमारी में मिलीl अकूत संपत्ति और लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता विरेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया हैl ईडी ने उन्हें बुधवार शाम से ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. बाद में पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में बुधवार देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था l

गुरुवार को कोर्ट में पेश कर मुख्य अभियंता को रिमांड पर लेने की कोशिश होगी वीरेंद्र राम के पास 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की जानकारी ईडी के हाथ लगी हैl अभी पता चला है कि उन्होंने नौकरशाहों व नेताओं के काले धन का भी निवेश किया है lकई नौकरशाहों व नेताओं से भी राम की घनिष्ठता रही हैl

ED Raid on Birendra Ram: करीब 50 करोड़ नगद के साथ करोड़ों के निवेश मिलने की जानकारी ईडी को मिली

2 दिनों तक वीरेंद्र राम के ठिकानों पर चली ईडी की छापेमारी में ईडी को भारी मात्रा में सोना, हीरे के जेवरात भी मिले हैं, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक आंकी गई है l करीब 50 लाख रुपए नगद के साथ करोड़ों के निवेश से संबंधित जानकारी भी ईडी को मिली हैl ईडी को छापेमारी में पता चला है कि दिल्ली के छतरपुर में वीरेंद्र राम ने अपने पिता गंगाराम के नाम पर चार करोड़ का मकान भी खरीदा था जिसे और भी आलीशान बनाने के लिए निर्माण चल रहा था l

Also Read: ED Raid in Jharkhand: ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के यहाँ मिले करोड़ो के जेवर, पत्नी को चुनाव लड़ाने की कर रहा था तैयारी

विरेंद्र राम ने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से काले धन को सफेद बनाने का प्रयास किया था, जिसके बारे में ईडी को जानकारी मिली थी l इस बारे में ईडी ने उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकाने पर भी छापेमारी की थी l ईडी को छापेमारी में वीरेंद्र राम के ठिकानों से 8 महंगी गाड़ियों के अलावा आलीशान मकान भी मिले हैं जिसके कागजात की जांच जारी है l जब दस्तावेज पर वीरेंद्र राम से ही जानकारी ले रही हैl

Story By: Divya Kumari