Jharkhand: झारखंड और छत्तीसगढ़ के 22 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने एक साथ छापेमारी की है. ईडी ने बांग्लादेश से कोलकाता के रस्ते छत्तीसगढ़ के रायपुर तक हो रही सोने-चांदी की तस्करी मामलें में झारखंड के एक और छत्तीसगढ़ के 21 ठिकानों पर छापेमारी की है.
ईडी के द्वारा की गई छापेमारी में 16.655 किलो सोना, 671.77 किलो चांदी और 1.41 करोड़ रु. बरामद हुए है. फॉरेन ओरिजन गोल्ड स्मग्लिंग सिंडीकेट के अवैध ढंग से संचालित होने की शिकायत के बाद 5 दिन पहले यह कार्रवाई की गई है.
राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय की शिकायत पर ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरू की थी. तब विदेशी सोने की बांग्लादेश से भारत में तस्करी के माध्यम से सोना पहुंचाया है. उसे कोलकाता से रायपुर में विजय कुमार वैद्य उर्फ विक्की और अन्य को पहुंचाना था. यह गिरोह विदेशी सोना म्यामांर से बांग्लादेश तक पहुंचाता है.