राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने धनबाद के पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) बांके बिहारी सिंह को चापाकल घोटाले मामले में निलंबित कर दिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बांके बिहारी सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।
Also Read: ज्यादा संख्या में ट्रेन झारखंड के लिए चले, इसके लिए लगातार कर रहे है प्रयास- हेमंत सोरेन
बांके बिहारी सिंह फिलहाल जामताड़ा में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात थे। शिक्षा मंत्री ने छह साल पुराने मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है।
Also Read: जानिए झारखण्ड में सरकारी विद्यालय के बच्चो की ऑनलाइन पढाई किस चैनल पर होगी।
धनबाद में जिला शिक्षा अधीक्षक के पद पर रहते हुए बांके बिहारी सिंह ने बगैर टेंडर के ही 144 स्कूलों में चापाकल के लिए बोरिंग करवाए थे। झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षा संघ के महासचिव राम नारायण सिंह ने इन स्कूलों में चापाकल लगाने में घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। प्रत्येक स्कूलों में 200 फुट के स्थान पर 100 फुट बोरिंग की गई। जबकि भुगतान 200 फुट का किया गया। प्रत्येक स्कूल में 55 साै रुपए से लेकर 24000 रुपये तक अधिक का भुगतान किया गया।