Skip to content

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (jagarnath mahato) ने बोकारो में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया उद्घाटन

shahahmadtnk

बोकारो में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (jagarnath mahato) ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया जाएगा. इस हेल्थ सेंटर में मरीजों के टीकाकरण से लेकर, डिलीवरी व छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज की भी सुविधा मुहैया करायी जाएगी, जिससे ग्रामीणों को नजदीक में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो के नवाडीह प्रखंड अंतर्गत किमजोरिया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का लोकार्पण किया. इस हेल्थ सेंटर का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के समय में ही किया गया था जो 2020 में बनकर पूर्ण रूप से तैयार हुआ. बाद में इसे आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में अपडेट किया गया. शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन के बाद हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण भी किया. मौके पर मौजूद जगरनाथ महतो ने कहा कि इस हेल्थ सेंटर में मरीजों के टीकाकरण से लेकर, डिलीवरी व छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज की भी सुविधा मुहैया की जाएगी, जिससे इस गांव और आस-पास के गांव के ग्रामीणों को नजदीक में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सेंटर में डॉक्टर्स, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द प्रतिनियुक्त कर इसे सुचारू रूप से संचालित करें.

Advertisement
Advertisement