Skip to content

अब छात्र-छात्राएं 14 नवंबर तक कर सकेंगे ई-कल्याण छात्रवृत्ति के लिए आवेदन

कल्याण छात्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर थी। और 9 नवंबर तक वैसे छात्र-छात्राएं अपने डाक्यूमेंट्स को एडिट कर पुनः अपलोड कर पाएंगे जो किसी कारणवश कल्याण पदाधिकारी द्वारा पेंडिंग कर दिया गया। झारखंड राज्य में लगभग 81 हजार छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर पाए थे परंतु उनमें से मात्र लगभग 70 हजार छात्र-छात्राएं अपना डॉक्युमेंट्स अपलोड कर पाए थे।

विपक्ष के नेताओं द्वारा इस पर उठाए गए प्रश्न के कारण हीऔर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह तिथि 14 नवंबर तक बढ़ाई गई ।सभी छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन और अपना डाक्यूमेंट्स एडिट करें भी अपलोड कर पाएंगे।