राज्य में बिजली कि समस्या उत्पन्न हो सकती है. झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ लगातार बिजलीकर्मियों के बकाए वेतन कि मांग कर रहे है. प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बकाया भुगतान किया जाए. समय पर बकाया भुगतान नहीं किया गया तो 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
क्या है श्रमिक संघ कि माँग:
दरअसल, झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का कहना है कि रांची JBVNL के सभी डिवीज़न के कर्मियों कि माहवारी, एरियर, इपीएफ सहित अन्य का भुगतान जब तक नहीं हो जाता है. तब तक कोई नई एजेंसी किसी भी डिवीज़न में कार्य नहीं करेगी। पूर्व से कार्यरत कर्मियों का पूरा हिसाब पहले दिया जाए फिर नई एजेंसी को काम सौपा जाए.