झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है राज्य में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी होने की भावना है झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास एनुअल रेवेन्यू रिक्वायरमेंट दायर कर दिया है.
निगम की तरफ से 8083 करोड़ के लिए ए आर आर का प्रस्ताव भेजा गया है जबकि पिछली बार विद्युत नियामक आयोग ने 6326 करोड़ रुपए के एआरआर को मंजूरी दी थी इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली की दर में 25 से 27 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी करने का मन बना लिया है पिछली बार की तुलना में इस बार एआरआर 1757 करोड रुपए अतिरिक्त राशि है जेबीवीएनएल की तरफ से प्रबंधन निदेशक मंडल की स्वीकृति शेष रहने के कारण उपभोक्ताओं का श्रेणी वार टैरिफ प्रस्ताव दाखिल नहीं किया है
नियामक आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद घरेलू व्यवसायिक वाणिज्य और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा जाएगा विद्युत नियामक आयोग ने चालू वित्त वर्ष के लिए बिजली वितरण निगम की बिजली दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी इसलिए इस बार बिजली दरों में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना जताई जा रही है जिसका असर सीधे उपभोक्ताओं की जेब पर पढ़ने वाली है