Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Emergency Alert Message: क्या आपके मोबाइल में भी आया इमरजेंसी अलर्ट? तो घबराए नहीं,  जानें सरकार क्यों कर रही है इसकी टेस्टिंग

Emergency Alert Message: रांची:- क्या आज आपके मोबाइल में भी लंबे बीप साउंड के साथ इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आया है? अगर हां, तो घबराए नहीं, दरअसल आज 25 अक्टूबर को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DTO) झारखंड में सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण कर रहा है. परीक्षण के दौरान लोगों के मोबाइल पर एक बनावटी आपातकालीन अलर्ट भेजा गया है जो नियोजित प्रशिक्षण प्रक्रिया का हिस्सा होगा. डीटीओ ने कहा है कि या प्रशिक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है. वास्तविक आपात स्थिति का संकेत नहीं होगा. परीक्षण अलर्ट में स्पष्ट रुप से इंगित किया कि परीक्षण संदेश है. डीटीओ रांची के कंप्लायंस-1 निर्देशक एसएस बारा ने बताया है कि दूरसंचार विभाग राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया जा रहा है. जो आपदाओं के दौरान आपातकालीन संचार को बढ़ाने और नागरिकों की सुरक्षा व भलाई सुनिश्चित करेगा. साथ ही विभिन्न मोबाइल ऑपरेटर और सेल ब्रॉडकास्ट की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन किया जाएगा.

Emergency Alert Message: आपको क्या करना है?

Smartphone Emergency Alert: अगर आपके मोबाइल फोन पर भी ये इमरजेंसी मैसेज आया है तो आपको घबराना नहीं है और इस मैसेज को इग्नोर करना है. दरअसल, सरकार इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट कर रही है इसलिए इसे पैन इंडिया कंज्यूमर्स को भेजा जा रहा है. हो सकता है कि आप में से कई लोगों को मैसेज अभी न मिला हो. अलग-अलग समय पर ये लोगों को मिल रहा है. ये अलर्ट मैसेज डिपार्टमट ऑफ़ टेलीकॉम के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए भेजा जा रहा है. अगर आप इस मैसेज को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो इसमें देखेंगे कि ये लिखा गया है कि ये मैसेज टेस्टिंग के लिए है और इसे इग्नोर करना है.

Emergency Alert Message: क्या आपके मोबाइल में भी आया इमरजेंसी अलर्ट? तो घबराए नहीं,  जानें सरकार क्यों कर रही है इसकी टेस्टिंग 1

Emergency Alert Message: इन चीजों का किया जाएगा परीक्षण

  • मोबाइल ऑपरेटर और सेल ब्रॉडकास्ट की क्षमता
  • ताई समय पर लोगों तक संदेश पहुंच रहा है या नहीं
  • अधिक से अधिक लोगों तक सूचनाएं पहुंचाना

Emergency Alert Message: अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचानी है सूचना

Emergency Alert: यह एक अत्याधुनिक तकनीक है जो एक भौगोलिक क्षेत्र के भीतर सभी मोबाइल उपकरणों पर आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण और संवेदनशील संदेश भेजने की अनुमति देता है. इसका उद्देश्य महत्वपूर्ण आपातकालीन जानकारी समय पर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में किया जाता है. वहीं सेल ब्रॉडकास्ट का उपयोग आम तौर पर आपातकालीन अलर्ट देने के लिए किया जाता है. जैसे कि गंभीर मौसम की चेतावनी जैसे सुनामी, फ्लैश फ्लड, भूकंप सार्वजनिक सुरक्षा संदेश, निकासी नोटिस और आदि महत्वपूर्ण जानकारी.

Also read: Jharkhand News: मोबाइल पर 25 को आपातकालीन अलर्ट आए तो घबराए नहीं, इन चीजों का किया जाएगा परीक्षण