कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलाप की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में पर्यटन संवर्धन समिति की एक बैठक की गई. बैठक में जिले के अंतर्गत पर्यटन स्थलों को निखारने के लिए नये सीरे से कार्य करने पर जोर दिया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष से ही पर्यटन मद में राशि उपलब्ध है. इस राशि का उपयोग करके पर्यटन स्थलों में जरूरत के सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है.
कोडरमा उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया की ध्वजाधारी पहाड़ के शिखर तक रेलिग का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा ध्वजाधारी पहाड़ में चबूतरा, शेड के साथ ही आरसीसी बेंच का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके लिए वन्य प्राणी आश्रयणी प्रमंडल ध्वजाधारी धाम में निर्माण कार्य के लिए अगले 10 दिनों के अंदर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने को कहा गया है. वहीं तिलैया डैम का सौदर्यीकरण करने का निर्देश भी दिया गया है। तिलैया डैम में शौचालय, पेयजल एवं रेलिग निर्माण के प्रस्ताव की स्वीकृति देते हुए जिला पर्यटन पदाधिकारी को स्थल चिन्हित कर कार्य जल्द शुरू करवाने को कहा गया है। तिलैया डैम में वाच टावर के निर्माण के लिए भी स्थल चिन्हित करने को कहा गया। साथ ही उपायुक्त ने उरवां से सटे तिलैया डैम के क्षेत्र में पयर्टकीय विकास पर जोर दिया। इसके लिए स्थल चिन्हित करने को कहा गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी व जिला पर्यटन पदाधिकारी को स्थल चिन्हित करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी कहा गया है.