Skip to content
Advertisement

पंचायत स्तरीय जनता धन्यवाद यात्रा में मंत्री सत्यानन्द भोगता ने संबोधित कर कहा समाज के विकास के लिए सबको आगे आना होगा

Arti Agarwal

चतरा: पंचायत स्तरीय जनता धन्यवाद यात्रा में मंत्री नरआरा पंचायत वशियो के को किया संबोधित,
मंत्री सत्यानन्द भोगता ने कौशल प्रशिक्षण केंद्र का किया निरिक्षण
सदर प्रखंड चतरा के पंचयात आरा ग्राम मरदनपुर में आयोजित पंचयात स्तरीय जनता धन्यवाद यात्रा को सम्बोधित करते हुए राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोगता ने कहा की जिला भर में शिक्षा ,स्वाथय,बिजली एवं पानी की समस्या दूर करना प्राथमिकता है। वही मंत्री ने घोषणा की गांव की सुंदरीकरण किया जाएगा कब्रिस्तान की घेराबंदी। नशा मुक्त समाज से। विकास संभव है समाज के विकास के लिए सबको आगे आना होगा। कोई भी गांव सड़क स्कूल पुल से वंचित नही रहेगी। मंत्री आरा पंचायत वासियों को धन्यवाद दिया।आदिवासी की परंपरागत तरीके से मंत्री का हुआ स्वागत।मंत्री ने सभी को धन्यवाद एवं 5हजार नगद राशि के रूप में पुरस्कार दिया। इस अवसर पर पंचयात मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव,राजद जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव,अजय राम,अरुण यादव,अतिक मंसुरी, भोली प्रसाद साहू,मदन भोगता,सारोज भोगता, समेत कई लोग शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

पंचायत स्तरीय जनता धन्यवाद यात्रा में मंत्री सत्यानन्द भोगता ने संबोधित कर कहा समाज के विकास के लिए सबको आगे आना होगा 1

  • मंत्री सत्यानन्द भोगता ने कौशल प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोगता ने चतरा कौशल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। वही मौके पर सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार की सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना युवाओं के प्रतिभा में पंख लगा रहा है. इस योजना के तहत ‘‘कौशल प्रशिक्षण केंद्र‘‘ में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक-युवतियां अपनी हुनर की बदौलत जीवन में स्वरोजगार व रोजगार के रंग भर रहे हैं. सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण केंद्र में युवक-युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है.माननीय मंत्री ने युवतियों के बीच ड्रेस वितरण किया। इस अवसर पर शिक्षक अन्नन्द कुमार,जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव,अजय राम, अतिक मंसुरी समेत कई लोग उपस्थित थे।

पंचायत स्तरीय जनता धन्यवाद यात्रा में मंत्री सत्यानन्द भोगता ने संबोधित कर कहा समाज के विकास के लिए सबको आगे आना होगा 2

  • लोयेला पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद समारोह में मंत्री ने किया शिरकत

राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने लोयेला पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल कूद समारोह मे शिरकत किया। ने कहा कि हमारे जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। वही माननीय मंत्री ने विद्यालय परिवार को विधायक मद से100लाख रुपया भवन निर्माण के लिए देने की घोषणा की स्कूल के छात्रों तरह-तरह के खेलकूद एवं संस्कृति कार्यक्रम से अतिथि एवं अभिभावकों का मानना है साथ में माननीय मंत्री ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

परंपरिक तरीके से हो मंत्री का स्वागत

पंचायत स्तरीय जनता धन्यवाद यात्रा में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता शनिवार को आ रहा पंचायत में ग्रामीणों को संबोधित किया वहीं ग्रामीणों ने परंपरिक तरीके ढोल नगाड़े के साथ माननीय मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया माननीय मंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया।

Advertisement
पंचायत स्तरीय जनता धन्यवाद यात्रा में मंत्री सत्यानन्द भोगता ने संबोधित कर कहा समाज के विकास के लिए सबको आगे आना होगा 3