समाहरणालय परिसर स्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यालय से शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता रमेश चंद्र प्रसाद को 5000 रुपये रिश्वत लेते पलामू एसीबी टीम ने रंगे-हाथों पकड़ा।
Advertisement
Also Read: पर्यावरण दिवस पर CM हेमंत सोरेन की जनता से अपील, पौधा लगाए और सींच कर पेड़ बनाए
बताया जाता है कि जैसे ही ईई ने निगरानी टीम के सदस्यों को देखा अपने पॉकेट से रिश्वत के रकम को अपने कार्यालय के टॉयलेट में डालकर पानी चला दिया। उसके बाद निगरानी टीम के सदस्यों ने उसके हाथ और पैंट के पाकेट को धुलवाया, जिसमें रुपये रखे थे। केमिकल लगा नोट होने के कारण हाथ और पैंट के पॉकेट से रंग निकलने लगा। फिलहाल निगरानी टीम उसे अपने कब्जे में लेकर पलामू ले गई है।
Advertisement