Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JSSC के नाम से बनाई जा रही है फर्जी वेबसाइट, आयोग परेशान- किया लोगों को सतर्क

JSSC: राज्य में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए अधिकृत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की फर्जी वेबसाइट बना ली गई हैl आयोग इस फर्जी वेबसाइट से परेशान हैl मामला संज्ञान में आने के बाद आयोग ने अभ्यार्थियों एवं नागरिकों को सतर्क किया हैl यह फर्जी वेबसाइट जेएसआरपीएसएससी डॉट इन हैl इसे खोलने पर आयोग की वेबसाइट खुल जाती है, हालांकि उसमें सूचनाएं पुरानी होती हैl

आयोग के अनुसार असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर उसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं से संबंधित भ्रामक सूचनाएं एवं विज्ञापन का प्रकाशन किया जा रहा हैl साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने से संबंधित कार्यवाही की जा रही हैl आयोग ने कहा कि परीक्षा संबंधित सूचनाएं आयोग की एकमात्र अधिकृत वेबसाइट www.jssc.nic.in हैl इसके माध्यम से ही आयोग से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त की जा सकती है l साथ ही ऑनलाइन आवेदन आदि कर सकते हैंl आयोग ने यह भी कहा है कि धोखाधड़ी का शिकार होने पर संबंधित व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा l

JSSC: अराजक तत्व भ्रामक सूचना व विज्ञापन प्रकाशित कर रहे हैं, फर्जी बोर्ड के नाम से भी संचालित होती रही है वेबसाइट

झारखंड में फर्जी बोर्ड झारखंड स्टेट ओपन बोर्ड तथा झारखंड स्टेट एकेडमिक बोर्ड के नाम से भी फर्जी वेबसाइट संचालित की जा की जाती रही हैl दोनों फर्जी संस्थानों द्वारा लगातार डिग्री बांटने का मामला तब संज्ञान में आया जब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से कई संस्थानों से कर्मियों के नियोजन के क्रम में इनकी वैधता से संबंधित जानकारियां मांगी जाने लगीl संस्थाओं को डिग्री पर संदेह होने पर विभाग से पत्राचार किया गयाl इसके बाद विभाग ने दोनों बोर्ड के फर्जी होने की जानकारी प्रकाशित की. हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय एवं अन्य के मामले में सितंबर 2020 में ही दोनो संस्थानों की वेबसाइटों को बंद करने तथा इनके संचालन के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का आदेश पारित किया था l

Also Read: JPSC Exam Calendar 2023: का नियुक्ति कैलेंडर हुआ जारी, जानें किस तारीख को कौन सी परीक्षा और इंटरव्यू होंगे आयोजित

Story By: DIVYA KUMARI