Skip to content
[adsforwp id="24637"]

मनरेगा के सरकारी राशि गबन मामले में मरकच्चो के सिमरिया मुखिया सहित कई पर हुआ FIR

Shah Ahmad

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के अंतर्गत सिमरिया पंचायत के ग्राम महुआटांड़ विद्यालय के बगल में चल रहे मनरेगा कार्य में भारी अनियमिता सामने आयी है. पंचायत की मुखिया सहित कई लोगो पर सरकारी राशि का जालसाजी करने के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज की गयी है.

Also Read: कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड में किया गया “सरकार आपके द्वार” का आयोजन, जनता की सुनी गयी फरियाद

मरकच्चो प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रामशरण कुमार ने पत्र जारी कर मरकच्चो थाने में प्राथमिकता दर्ज करने के लिए कहा है. पत्र में उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वय कोडरमा के पत्रांक 122/अभि दिनांक 28/01/2020 और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 137 दिनांक 05/03/2020 के अलोक प्राथमिकता दर्ज करने के लिए कहा गया है.

Also Read: डी.वी.सी द्वारा झारखंड में मनमानी ढंग से बिजली कटौती के खिलाफ झामुमो ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया

जारी किये गए पत्र में सिमरिया पंचायत की मुखिया किरण देवी, पंचायत सचिव खुर्शीद मियां, रोजगार सेवक ग्राम सिमरिया गोपाल राणा, मनरेगा मेट कुमारी गुड़िया देवी के ऊपर सिमरिया पंचायत के ग्राम महुआटांड़ विद्यालय के बगल में खेल मैदान का निर्माण कार्य मनरेगा के तहत किया जा रहा था. इस योजना में इन सभी के ऊपर जालसाजी का आरोप लगा है. जिसे लेकर मरकच्चो थाना में प्राथमिकता दर्ज भी कर ली गयी है.