Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma: जयनगर में कबाड़ी की दुकान में लगी आग, भारी नुकसान से बचा दुकानदार

Shah Ahmad

Koderma: जयनगर थाना अंतर्गत पावर हाउस के समीप शुक्रवार की सुबह एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई.

आग लगने की सूचना कबाड़ी दुकानदार अमरनाथ कसेरा के द्वारा जयनगर थाना को दिया गया. इसके बाद थाना से इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना पर अग्निशमन विभाग कोडरमा की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. 

Koderma: समय पर पहुंची दमकल की गाड़ी, भारी नुकसान होने बचाया

अमरनाथ कसेरा ने बताया कि आग लगने की घटना में उनके कबाड़ी की दुकान में रखे रद्दी कागज, टायर, प्लास्टिक के कबाड़ के सामान जल गए. जिसमें उन्हें करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि समय पर अग्निशमन विभाग के वाहन पहुंचने की वजह से आग पर काबू पाया जा सका और दुकान में लगी आग पर काबू पाते हुए करीब 60 फीसदी हिस्से को आग की चपेट में आने से बचाया गया और एक बड़ी क्षति को रोका गया. उन्होंने बताया कि आग लगने वाली घटना में बगल स्थित उनका घर आग की चपेट में आने से बच गया.

Also Read: Jharkhand BEd Admit Card Download 2023: JCECEB ने जारी किया झारखंड BEd प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, परीक्षा 13 मई को