Skip to content

झारखंड में खुला पहला वाटर पार्क, तीन एकड़ में फैला है पूरा पार्क

Arti Agarwal

झारखंड का एकमात्र वाटर पार्क खुल गया है इसकी विधिवत शुरुआत रविवार को बिरसा फन सिटी वाटर एंड रिसोर्ट के  रूप में हुई है. घाटी घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रामदास सोरेन ने फीता काटकर स्पार्क की विधिवत शुरुआत की है

यह पार्क तीन एकड़ में फैली हुई है. पार्क में जाने के लिए प्रति व्यक्ति 500 रूपये का टिकट निर्धारित की गयी है.इस पार्क में मनोरंजन के लिए काफी कुछ है. यह पार्क झारखण्ड का पहला वाटर पार्क है. पार्क में वाटर स्पोर्ट्स सेण्टर, पानी झुला, रेस्टोरेंट, अमेजमेंट, रैन डांस स्टेज सहित मैरेज हॉल भी है.

झारखंड में खुला पहला वाटर पार्क, तीन एकड़ में फैला है पूरा पार्क 1
Via Social Media

पार्क उद्घाटन के मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि इस पार्क के खुल जाने से घाटशिला के क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. इस पार्क तक आने के लिए सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं की जिम्मेवारी सरकार की होगी. पार्क के बन जाने से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा. इस पार्क में एंट्री लेने के लिए प्रति व्यक्ति को ₹500 चुकाने होंगे यह राशि जीएसटी के साथ ली जाएगी.