झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (Raghubar Das) और रांची से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय सेठ ने भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रहे जीतराम मुंडा की हत्या के दूसरे दिन उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे.
जीतराम मुंडा के परिजनों से मिलने पहुंचे रघुबर दास ने कहा कि चिंता नहीं करें हम आपके साथ हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि जीतराम के परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए किसी तरह की दिक्कत हो तो मुझे बताएंगे उन्होंने कहा कि जीतराम के परिवार को तत्काल 1 लाख दिए जाएंगे. सरकार पर निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कहा इसी को सरकार कहते हैं क्या? जहाँ दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है. वहीं सांसद संजय सेठ ने भी घटना की निंदा की परिजनों से मिलकर उन्होंने ढाढस बढ़ाया और कहा कि वे उनके साथ है वही जीतराम के परिजनों ने कहा कि हम लोगों को पैसे की जरूरत नहीं है हमें न्याय चाहिए.
भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतराम मुंडा जी की हत्या के दौरान अपराधियों की गोली से घायल हुए राजकिशोर साहू जी से गुलमोहर अस्पताल में मिला।
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 24, 2021
रांची के सांसद श्री @SethSanjayMP , कांके विधायक श्री समरी लाल भी मौजूद रहे। चिकित्सकों के साथ बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। pic.twitter.com/qVzzodh3Al